---Advertisement---

भावनगर हरिद्वार एक्सप्रेस (19271/72) अब साप्ताहिक की जगह हफ्ते मे दो दिन चलेगी

By
On:
Follow Us
bhavnagar haridwar express train run weekly to bi weekly

भावनगर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी। हरिद्वार ट्रेन को सोमवार के साथ-साथ गुरूवार को भी चलाने की रेलवे बोर्ड से मिली मंजूरी।

भावनगर हरिद्वार एक्सप्रेस रूट

भावनगर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार को भावनगर से शाम 20:20 बजे रवाना होकर वाया ढोला जंक्शन,बोटाद जंक्शन,महेसाणा जंक्शन,भीलड़ी जंक्शन,धानेरा,मारवाड़ भीनमाल,जालोर,समदड़ी जंक्शन,जोधपुर,सुजानगढ़,हिसार,अंबाला केन्ट होते हुए बुधवार को सुबह 3.40 बजे हरिद्वार पहुँचती है। वापसी मे यह ट्रेन हरिद्वार से बुधवार सुबह 5 बजे रवाना होकर इसी रूट से गुरुवार दोपहर 12.25 को भावनगर पहुँच जाती है

अब से होगा भावनगर हरिद्वार ट्रेन का विस्तार

पश्चिम रेल्वे के भावनगर मण्डल से होकर चलने वाली भावनगर-हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस ट्रेन(19271/72) को रेल्वे बोर्ड द्वारा यात्री सुविधा मे बढ़ोतरी के उद्देश्य से इस ट्रेन को साप्ताहिक की जगह हफ्ते मे दो दिन चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। अब यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस से सोमवार के साथ-साथ गुरुवार को भी चलेगी।

भावनगर टर्मिनस के सीनियर डीसीएम श्री माशूक अहमद के अनुसार अभी तक भावनगर से हरिद्वार को जाने वाली भावनगर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार को भावनगर से शाम 20:20 बजे चलकर बुधवार को सुबह 3:40 बजे हरिद्वार पहुँचती है। वापसी मे यह ट्रेन बुधवार को सुबह 5 बजे चलकर गुरुवार को दोपहर 12.25 बजे भावनगर पहुँचती है।

मण्डल रेल प्रबंधक श्री रविश कुमार ने बताया की रेल्वे बोर्ड की मंजूरी के बाद यह ट्रेन भावनगर-हरिद्वार के बीच सप्ताह मे दो दिन चलेगी। यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को चलेगी और वापसी मे यह ट्रेन हरिद्वार से प्रत्येक बुधवार ओर शनिवार को चलेगी।

मण्डल रेल प्रबंधक श्री रविश कुमार के अनुसार भावनगर से हरिद्वार के बीच चलने वाली इस ट्रेन की शुरुआत शीघ्र होगी तथा शीघ्र ही ट्रेन के समय ओर ठहराव की vistratेल प्रबंधक श्री रविश कुमार के अनुसार भावनगर से हरिद्वार के बीच चलने वाली इस ट्रेन की शुरुआत शीघ्र होगी तथा शीघ्र ही ट्रेन के समय ओर ठहराव की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

For Feedback - feedback@newsfirstclick.com
Join Our WhatsApp Channel

1 thought on “भावनगर हरिद्वार एक्सप्रेस (19271/72) अब साप्ताहिक की जगह हफ्ते मे दो दिन चलेगी”

Leave a Comment