भारतीय रेल्वे ने राजस्थान के यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। 5 फरवरी 2025 से रेल्वे 5 जोड़ी नई ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है। यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और उनकी यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए उठाया गया है। इन नई ट्रेनों से ना केवल यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा मे आराम मिलेगा। बल्कि कई बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।

इस नई ट्रेनों के संचालन के साथ रेल्वे ना सिर्फ अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा। साथ ही भारतीय रेल्वे की यह पहल देश के विभिन्न हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने के साथ आर्थिक और सामाजिक संबंधों को भी मजबूत करेगी।
नई ट्रेनों के संचालन को लेकर मुख्य बाते
ट्रेनों का विवरण | महत्वपूर्ण जानकारी |
नई ट्रेनों के शुरू होने की तारीख | 5 फरवरी 2025 |
नई ट्रेनों की संख्या | 5 जोड़ी |
ट्रेनों का प्रकार | मेल/एक्सप्रेस |
मुख्य लाभ | यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और आरामदायक यात्रा |
कोच की संख्या | 20 से 22 |
बुकिंग शुरू होने की तारीख | फरवरी के पहले सप्ताह मे |
किराया | latest किराया Irctc की official वेबसाईट पर चेक करे |
नई ट्रेनों का रूट ओर समय सारिणी
भारतीय रेल्वे ने राजस्थान से चलने वाली 5 जोड़ी नई ट्रेनों के लिए विभिन रूट ओर समय सारिणी की घोषणा की है। यह ट्रैने मुख्य रूप से श्रद्धालुओ को महाकुंभ मेले तक आने जाने मे आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए शुरू की जा रही है। इन ट्रेनों का टाइम टेबल और गाड़ी संख्या इस प्रकार है:-
- गाड़ी संख्या 09725/09726 जयपुर-धनबाद-जयपुर महाकुंभ स्पेशल
- गाड़ी संख्या 09601/09602 अजमेर-धनबाद-अजमेर महाकुंभ स्पेशल
- गाड़ी संख्या 04813/04814 भगत की कोठी(जोधपुर)-पाटलीपुत्र-भगत की कोठी(जोधपुर) महाकुंभ स्पेशल
- गाड़ी संख्या 04815/04816 जोधपुर-पाटलीपुत्र-जोधपुर महाकुंभ स्पेशल
- गाड़ी संख्या 04721/04722 बीकानेर-पाटलीपुत्र-बीकानेर महाकुंभ स्पेशल (02 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09725/09726 जयपुर-धनबाद-जयपुर महाकुंभ स्पेशल(1 ट्रिप) की पूरी जानकारी
गाड़ी संख्या 09725, जयपुर- धनबाद महाकुंभ स्पेषल रेलसेवा दिनांक 06.02.25 को जयपुर से 05.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.45 बजे धनबाद पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, धनबाद-खातीपुरा (जयपुर) महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.02.25 को धनबाद से 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 03.30 बजे खातीपुरा पहुँचेगी ।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
गाड़ी संख्या 09601/09602 अजमेर-धनबाद-अजमेर महाकुंभ स्पेशल (1 ट्रिप)
09601/09602, अजमेर-धनबाद-अजमेर महाकुंभ स्पेशल (01 ट्रिप)गाडी संख्या 09601, अजमेर-धनबाद महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.02.25 को अजमेर से 07.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 10.15 बजे आगमन व 10.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.30 बजे धनबाद पहुँचेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 09602, धनबाद-अजमेर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.02.25 को धनबाद से 08.00 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 11.20 बजे आगमन व 11.30 बजे प्रस्थान कर 13.50 बजे अजमेर पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, चंदौली मझवार, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ व गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
गाड़ी संख्या 04813/04814 भगत की कोठी(जोधपुर)-पाटलीपुत्र-भगत की कोठी(जोधपुर) (1 ट्रिप) महाकुंभ स्पेशल
गाडी संख्या 04813, भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.02.25 को भगत की कोठी से 16.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04814, पाटलीपुत्र भगत की कोठी (जोधपुर) महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.02.25 को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.45 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, बड़ी खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगाँव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 15 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 23 डिब्बे होगे।
गाड़ी संख्या 04815/04816 जोधपुर-पाटलीपुत्र-जोधपुर महाकुंभ स्पेशल (1 ट्रिप)
गाडी संख्या 04815, जोधपुर-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.02.25 को जोधपुर से 16.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04816, पाटलीपुत्र-जोधपुर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.02.25 को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे जोधपुर पहुँचेगी चेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गोटन, मेडता रोड, डेगाना, बडी खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगाँव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।
गाड़ी संख्या 04721/04722 बीकानेर-पाटलीपुत्र-बीकानेर महाकुंभ स्पेशल (02 ट्रिप)
गाडी संख्या 04721, बीकानेर-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.02.25 व 15.02.25 को बीकानेर से 19.00 बजे रवाना तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04722, पाटलीपुत्र- बीकानेर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.02.25 व 17.02.25 को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे बीकानेर पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नापासर, सूडसर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगाँव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।
टिकट बुकिंग एवं किराया
इन नई ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग अगले 2,3 दिनों मे शुरू होगी। यात्री इन ट्रेनों का टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाईट एवं आईआरसीटीसी कनेक्ट मोबाईल एप या फिर रेल्वे स्टेशनों के काउन्टर से बुक कर सकते है।
इस दिन से चलेगी भावनगर हरिद्वार ट्रेन साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक जानने के लिए क्लिक करे
2 thoughts on “फरवरी से राजस्थान से चलेगी 5 जोड़ी नई ट्रेने,कौनसे क्षेत्र से होकर गुजरेगी पूरी जानकारी”