प्रयागराज मे 45 दिवसीय महाकुंभ चल रहा है जिसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई है| इस महाकुंभ मे देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी तादाद मे श्रद्धालु आ रहे है | इसी कड़ी मे पाकिस्तान की रहने वाली एक औरत भी महाकुंभ जाना चाहती है लेकिन किसी वजह से वो महाकुंभ नहीं जा सकती इसलिए उस औरत ने महाकुंभ मे 51 लीटर दूध भेजने का फैसला लिया है

आखिर कौन है वो पाकिस्तान से आई औरत जो 51 लीटर दूध कुम्भ मेले मे भेजेगी ?
दरअसल रबूपुरा मे पाकिस्तान से आई सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चा मे है | सचिन ओर सीमा ने 51 लीटर दूध से अभिषेक करने का फैसला लिया है| सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की गर्भवती होने के कारण वह महाकुंभ मे जा नहीं सकती लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वह महाकुंभ को देख रही है साथ ही सीमा हैदर ने कहा की महाकुंभ नहीं जा पाने के कारण सचिन ने ओर मैंने फैसला लिया है की हम अभिषेक के लिए 51 लीटर दूध महाकुंभ भेजेंगे|
आखिर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के महाकुम्भ नहीं जाने के पीछे क्या है वजह
सीमा हैदर ने बताया की उनका महाकुंभ मे जाने का काफी मन है,लेकिन डॉक्टर ने उसे इस हालत मे कही भी बाहर जाने से मना किया है | साथ ही सीमा हैदर ने बताया की भले ही वह पाकिस्तान से आई हो लेकिन अब उसने भारत को ही अपना देश मान लिया है, वह डेली पूजा पाठ करती है हिन्दुओ के सभी त्योहार होली,दीपावली मनाती है|

सीमा ओर सचिन क्यों आए चर्चा मे
सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद से साल 2023 मे नेपाल के रास्ते भारत आई थी | उसी साल जुलाई मे तब चर्चा मे आई जब उसको भारत के रहने वाले सचिन के साथ ग्रहस्थ जीवन मे रहते हुए पाया गया | साथ ही सीमा हैदर के पति सचिन मीणा ने बताया की वे साल 2019 मे online गेम पबजी के जरिए मिले थे,और दोनों ने शादी करली| तब से सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत मे ही रह रही है