---Advertisement---

पाकिस्तान से भागकर आई ये औरत प्रयागराज कुम्भ मेले मे चड़वाएगी 51 लीटर दूध

By
Last updated:
Follow Us

प्रयागराज मे 45 दिवसीय महाकुंभ चल रहा है जिसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई है| इस महाकुंभ मे देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी तादाद मे श्रद्धालु आ रहे है | इसी कड़ी मे पाकिस्तान की रहने वाली एक औरत भी महाकुंभ जाना चाहती है लेकिन किसी वजह से वो महाकुंभ नहीं जा सकती इसलिए उस औरत ने महाकुंभ मे 51 लीटर दूध भेजने का फैसला लिया है

Seema Haider will perform anointment with milk in Mahakumbh

आखिर कौन है वो पाकिस्तान से आई औरत जो 51 लीटर दूध कुम्भ मेले मे भेजेगी ?

दरअसल रबूपुरा मे पाकिस्तान से आई सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चा मे है | सचिन ओर सीमा ने 51 लीटर दूध से अभिषेक करने का फैसला लिया है| सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की गर्भवती होने के कारण वह महाकुंभ मे जा नहीं सकती लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वह महाकुंभ को देख रही है साथ ही सीमा हैदर ने कहा की महाकुंभ नहीं जा पाने के कारण सचिन ने ओर मैंने फैसला लिया है की हम अभिषेक के लिए 51 लीटर दूध महाकुंभ भेजेंगे|

Also Read

आखिर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के महाकुम्भ नहीं जाने के पीछे क्या है वजह

सीमा हैदर ने बताया की उनका महाकुंभ मे जाने का काफी मन है,लेकिन डॉक्टर ने उसे इस हालत मे कही भी बाहर जाने से मना किया है | साथ ही सीमा हैदर ने बताया की भले ही वह पाकिस्तान से आई हो लेकिन अब उसने भारत को ही अपना देश मान लिया है, वह डेली पूजा पाठ करती है हिन्दुओ के सभी त्योहार होली,दीपावली मनाती है|

Seema Haider will perform anointment with milk in Mahakumbh

सीमा ओर सचिन क्यों आए चर्चा मे

सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद से साल 2023 मे नेपाल के रास्ते भारत आई थी | उसी साल जुलाई मे तब चर्चा मे आई जब उसको भारत के रहने वाले सचिन के साथ ग्रहस्थ जीवन मे रहते हुए पाया गया | साथ ही सीमा हैदर के पति सचिन मीणा ने बताया की वे साल 2019 मे online गेम पबजी के जरिए मिले थे,और दोनों ने शादी करली| तब से सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत मे ही रह रही है

For Feedback - feedback@newsfirstclick.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment