---Advertisement---

Maruti Suzuki E Vitara: Maruti की पहली Electric SUV का टीजर जारी, Bharat Mobility Global Expo 2025 में दिखेगी पहली झलक

By
Last updated:
Follow Us

Maruti Suzuki Vitara EV: मारुति सुजुकी की ओर से अपनी पहली Electric SUV को E Vitara के नाम से पेश कर दिया गया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ई विटारा को शोकेस करेगी। ई-विटारा का जनवरी 2025 में नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी शो में इसका भारतीय डेब्यू होगा। जिसके बाद इसे सबसे पहली भारत में मार्च 2025 में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा।

mauti suzuki e vitara is best car in ev segment
Maruti suzuki E vitara

Maruti Suzuki Vitara EV: भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, ईबॉर्न नामक एसयूवी का टीज़र जारी किया है। ईबॉर्न कंपनी के पॉपुलर विटारा मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ई विटारा को शोकेस करेगी। सुजुकी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज के बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

Maruti Suzuki Vitara EV: जल्द करेगी एंट्री

ई विटारा एक ग्लोबल मॉडल है, जिसे इंटरनेशनल मार्केट के लिए भारत में बनाया गया है। हाल ही में इटली के मिलान में सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इसका शोकेस किया। यह ‘बॉर्न-इलेक्ट्रिक‘ मिड-साइज एसयूवी जापानी कंपनी की भारत के लिए पहली इलेक्ट्रिक कार है। यह टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और आने वाली हुंडई क्रेटा ईवी और महिंद्रा बीई 05 जैसी कारों को कड़ी टककर देगी।

Maruti Suzuki Vitara EV Launch Date

ई-विटारा का जनवरी 2025 में नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी शो में इसका भारतीय डेब्यू होगा। जिसके बाद इसे सबसे पहली भारत में मार्च 2025 में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद जून 2025 के आसपास यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि Maruti SUZUKI E VITARA का ध्यान नई टेक्नोलॉजी और पॉवर देने पर है। खास बात यह है कि ई विटारा में ‘ALLGRIP-e’ नाम का इलेक्ट्रिक 4WD सिस्टम होगा। जिससे ऑफ-रोडिंग भी किया जा सकेगा।

Maruti Suzuki Vitara EV: तगड़ी रेंज के साथ जबरदस्त फीचर्स

सुजुकी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज के बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन कंपनी ने पहले कहा था कि इसमें 61kWh की बड़ी बैटरी होगी, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 500 किमी तक चल सकती है। इसलिए, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से भी लगभग इतनी ही रेंज की उम्मीद की जा सकती है। मारुति ई विटारा में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, AWD वर्जन के लिए ड्राइव मोड जैसे ‘ट्रेल’, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, साइड और कर्टेन एयरबैग, हीटेड मिरर और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।

For Feedback - feedback@newsfirstclick.com
Join Our WhatsApp Channel

1 thought on “Maruti Suzuki E Vitara: Maruti की पहली Electric SUV का टीजर जारी, Bharat Mobility Global Expo 2025 में दिखेगी पहली झलक”

Leave a Comment